छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2025: 24 फरवरी से 21 मार्च तक, कुल 17 बैठकें होंगी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2025 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह महत्वपूर्ण सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल रामेन डेका के अभिभाषण से होगी। सरकार इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करेगी, जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहन चर्चा होने की संभावना है।

विधानसभा सचिवालय के अनुसार, सत्र के दौरान विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य की आर्थिक स्थिति और विकास योजनाओं को लेकर भी व्यापक विमर्श किया जाएगा।

विपक्ष इस सत्र में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं सरकार अपनी नीतियों और उपलब्धियों को सदन में प्रस्तुत करेगी।

गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान प्रदेश के विकास कार्यों और योजनाओं पर विस्तृत मंथन किया जाएगा, जिससे जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा सके।

Share This Article