जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 01 से 04 फरवरी तक
बिलासपुर । प्रभु श्रीराम की असीम अनुकम्पा एवं आशीर्वाद से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर गोलबाजार का जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होने 1 फरवरी से होने जा रहा है।
बिलासपुर के गोलबाजार में लगभग 30 साल पुराना प्राचीन हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोंद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्य सभी के सहयोग से भव्य तरीके से कराया जा रहा है।
आस्था,भक्ति और विश्वास की अविरल धारा का प्रमाण है कि लोग तन, मन, धन से लगकर सहयोग कर मन्दिर को भव्य रूप देकर आकर्षित बना दिया है।
दुख हरण हनुमान जी में असीम सबकी भक्ति है। मन्दिर के कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित किए जाएंगे -01.02.25 शनिवार
कलश यात्रा – प्रातः 10 बजे
बेदी पूजन – दोपहर 1 बजे
आरती एवं प्रसाद वितरण – संध्या 7:30
01.02.25 शनिवार
कलश यात्रा – प्रातः 10 बजे
बेदी पूजन – दोपहर 1 बजे
आरती एवं प्रसाद वितरण – संध्या 7:30
02.02.25 रविवार
कलश पूजन एवं शिखर कलश स्थापना
आरती एवं प्रसाद वितरण – संध्या 7:30 बजे
03.02.25 सोमवार (बसंत पंचमी)
प्राण प्रतिष्ठा – प्रातः 10 बजे
हवन एवं पूर्णाहुति – दोपहर 2 बजे
महाआरती एवं प्रसाद वितरण – संध्या 7:30 बजे
श्री राम भजन – 8 बजे
04.02.25 मंगलवार
कन्या भोजन, ब्राम्हण भोजन भण्डारा (दोपहर 12 बजे से)
सुदंरकाण्ड पाठ – संध्या 4 बजे से 7 बजे
आरती (संध्या 7:30 बजे)
समस्त भक्तजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है।
Editor In Chief