नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, छह माह की बच्ची की मौत, 43 यात्री घायल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, छह माह की बच्ची की मौत, 43 यात्री घायल

महासमुंद। सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर के समीप नेशनल हाइवे-53 पर बुधवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्ग से पुरी जा रही यात्री बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे छह माह की दुधमुंही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 43 यात्री घायल हो गए, जिनमें 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक CG 23 N 2400) सुबह करीब 4 बजे सरायपाली के घंटेश्वरी मंदिर से 200 मीटर पहले खड़े ट्रक (RJ 17 GA 5673) से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि यह ट्रक पिछले दो दिनों से खराब हालत में हाईवे पर खड़ा था। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार गूंजने लगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल 19 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक बिना किसी संकेतक के सड़क किनारे खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ।

स्थानीय प्रशासन ने क्या कहा? इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने हाईवे पर खड़े वाहनों की निगरानी बढ़ाने और यातायात नियमों के सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share this Article