बिश्रामपुर | राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर बुधवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चढ़ गई। दुर्घटना में कार सवार दो लोग बाल बाल बच गए।
बिश्रामपुर थाना के पास बुधवार की दोपहर 2.30 बजे भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत बड़सरा निवासी नरें.ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार सवार नरेंद्र कुमार साहू व आनंद सिंह बाल बाल बच गए।
सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को लोगों की मदद से डिवाइडर से नीचे उतारा। साथ ही सड़क किनारे खड़ी करा ट्रक चालक को पकड़कर वाहन को थाने में खड़ा कराया। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
Editor In Chief