रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के निर्देशन में 16वीं ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले के आदिवासी युवाओं और युवतियों को सीआरपीएफ की 02वीं वाहिनी के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र, जगदलपुर (छ.ग) के सहयोग से दूसरे विकसित राज्यों में भेजने का सुनहरा अवसर दिया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवाओं को देश के प्रगतिशील क्षेत्रों की संस्कृति और विकास गतिविधियों से परिचित कराना है। अब तक 120 युवक-युवतियां विभिन्न स्थानों जैसे मुंबई (40), मुंबई दूसरे भाग (30), अहमदाबाद (20) और जयपुर (30) का भ्रमण कर चुके हैं। इन यात्राओं से युवाओं में सकारात्मक बदलाव देखा गया है।
नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को जयपुर भ्रमण का अवसर
02वीं वाहिनी, सीआरपीएफ, सुकमा द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र संगठन, जगदलपुर की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों—जगरगुंडा, चिंतागुफा, फुलवगरी, द्रोनापाल, केरलापाल, इन्जीराम, डुब्बाकोन्टा, पुनपल्ली, गोलापल्ली एवं गादीरस—के 06 युवक और 24 युवतियों को जयपुर (राजस्थान) भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है।
इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को जयपुर शहर के विकास को नजदीक से दिखाना और उनके अनुभवों को साझा कर उनके क्षेत्रों के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करना है।
हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ
भ्रमण की शुरुआत श्री रति कांत बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनामी शरण, उप कमाण्डेन्ट श्री टी सैमसन राजू, सहायक कमाण्डेन्ट श्री राजेन्द्र कुमार, तथा द्वितीय वाहिनी के अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
कमाण्डेन्ट का संदेश
यात्रा पर जाने से पूर्व श्री रति कांत बेहेरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बाहरी संस्कृति और विकसित कार्यों से परिचित कराना है। यह अनुभव युवाओं को नई सोच और दृष्टिकोण प्रदान करेगा, जिसे वे अपने गांवों में साझा कर अधिक से अधिक लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेंगे।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जयपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषण प्रतियोगिताओं में सक्रिय भाग लें और अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करें।
Editor In Chief