रायपुर तहसील कार्यालय का पता बदल गया है। अब DKS हॉस्पीटल के पीछे पुराना नर्सिंग हॉस्टल में ऑफिस का संचालान किया जा रहा है। रायपुर SDM समेत विभाग के अधिकारी भी नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गए है और राजस्व से जुड़े सारे कार्य इसी नई बिल्डिंग से होगे।.एसडीएम नंदकुमार चौबे ने कहा कि इस कार्यालय जुड़े पत्राचार नये पतें पर ही करें और आमजनता भी तहसील कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए नए कार्यालय में आयें। गौरतलब है कि तहसील कार्यालय काफी पुराना और जर्जर हो गया था।
जिसके कारण वहां काम करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।SDM नंदकुमार चौबे नए कार्यालय में ।नये तहसील कार्यालय का निर्माण किया जाएगातहसील के सभी अफसरों एसडीएम से लेकर रीडर तक के कार्यालय डीकेएस भवन के पीछे शिफ्ट हो गए है। वही नये तहसील कार्यालय की भी स्वीकृति मिल चुकी हैं और इसका जल्द निर्माण शुरू होगा है।
अधिकारी ने बताया कि तहसील कार्यालय के बनते तक उक्त कार्यालय को नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। साथ ही यहां पर आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसका भी ध्यान रखा गया है।अभी भी शिफ्टिंग का काम जारीअफसरों का कहना है कि सोमवार तक पूरा दफ्तर शिफ्ट हो जाएगा। यानी 27 जनवरी से तहसील ऑफिस का पूरा काम स्वास्थ्य संचालनालय के भवन से ही होगा।
तहसील के सामान को शिफ्ट करने के लिए हर दिन छोटे मालवाहक में सामान पहुंचाया जा रहा है।ऐसे दस्तावेजों की भी पहचान की जा रही है जो काम के नहीं हैं। उसे नष्ट किया जाएगा। सभी अफसरों से कहा गया है कि वे दस्तावेजों की जांच कर लें। कोई भी फाइल शिफ्टिंग के दौरान गुम नहीं होनी चाहिए।
Editor In Chief