ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने युवती के साथ की मारपीट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रायपुर के शंकर नगर स्थित आरोग्य अस्पताल के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी गाड़ी मोड़ता नजर आ रहा है। उसी दौरान तेज रफ्तार स्कूटी में दो युवतियां वहां पहुंचीं और उनकी स्कूटी पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई।
युवती का आरोप है कि टक्कर के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने न केवल उसे गालियां दीं, बल्कि उसके चेहरे पर मुक्का भी जड़ दिया। इस घटना को लेकर पीड़ित युवती ने रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की है।
इस मामले में खम्हारडीह थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी पुलिसकर्मी किस क्षेत्र का है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवती ने एसएसपी से जल्द कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Editor In Chief