जान से मारने की धमकी दी, कोंडागांव में आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोंडागांव में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी रितेश मरकाम (25) ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार 7 साल तक शारीरिक शोषण किया। बदनामी के डर से पीड़िता 7 साल तक चुप रही।.पुलिस के मुताबिक, मामला 2018 से शुरू हुआ जब आरोपी पीड़िता को नदी किनारे घुमाने के बहाने ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की।

इसके बाद वह लगातार पीड़िता को धमकाता रहा कि अगर किसी को बताया तो उसे बदनाम कर देगा।घर में घुसकर रेपहाल ही में 16 जनवरी 2025 को आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर दुष्कर्म किया। वह पीड़िता के लिए आने वाले रिश्तों को भी रोकता और उसे जान से मारने की धमकी देता था।

17 जनवरी की रात को उसने पीड़िता के साथ मारपीट भी की।गिरफ्तार कर भेजा जेलपीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

18 जनवरी को आरोपी रितेश मरकाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।समय पर शिकायत कराई जाए – पुलिसपुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में पीड़िताओं को तुरंत शिकायत दर्ज करानी चाहिए ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

Share this Article