सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही 9 मोटरसाइकिल सहित चोर व खरीददार गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अपराध एवं चोरियों जैसे अन्य अपराधों को रोकने सभी थानेदारों को उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में सिविल लाइन थाना छेत्र में घटित अपराधों को लेकर टीम बनाई गई थी। जिसकी सफलता मंगलवार दोपहरी देखने को मिला। जहाँ सिविल लाइन थाना छेत्र में हुए अलग अलग चोरी के अपराध पर सफलता मिली है।

चोरी हुए मोटरसाइकिलों के मामलो का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि विगत माह पूर्व लॉक डाउन के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ी थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए मुखबिर बिछाया गया था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रामकुमार कश्यप पिता जयराम कस्यप से पूछताछ की गई तो घटना को अंजाम देते हुए अपने एक साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया। जिसमे एक ख़रीदार भी शामिल हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से 09 मोटरसाइकिल गाड़ी जप्त कर कार्यवाही की जिसकी कुल कीमती चार लाख पचास हजार रुपए आँकी गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page