भूपेश बघेल और पूर्व CM रमन सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाला  युवक गिरफ्तार, DSP को भेजा था मैसेज

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। एक सिरफिरे युवक से डीएसपी के सरकारी नंबर मिले मैसेज के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। मैसेज को पढ़कर अधिकारी भी सकते में आ गए। मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने ट्रेस करने के बाद युवक को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि युवक सनकी मिजाज का है। युवक पचपेढ़ी नाका के पास टिफिन सेंटर चलाता है जिसका नाम मनीष झाबक है।बताया जा रहा है कि बीते शाम डीएसपी सिविल लाईंस के सरकारी नंबर पर SMS आया, जिस पर लिखा था ’24 घंटे के अंदर भूपेश बघेल और रमन सिंह दोनों को मार डालूँगा जिसको जो करना है कर लो।’ मैसेज मिलते ही पूरा विभाग सकते में आ गया। पुलिस ने आनन-फानन में युवक को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 506 और 507 के तहत अपराध दर्ज किया है, वहीं पृथक से 151 की कार्यवाही की जा रही है। युवक को लेकर जानकारी आई है कि वह कई बार सनक में ऐसे मैसेज भेजता रहता है और इस फेर में इसके पहले भी पुलिस परेशान हो चुकी है। पर युवक की सनक थमती नहीं है।

Share this Article

You cannot copy content of this page