रेलवे ने इन चार ट्रेनों में दी अतिरिक्त कोच की सुविधा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम करने और यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने चार ट्रेनों में एक- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 05160/05159 दुर्ग – छपरा स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त लगाया गया है। दुर्ग से ट्रेन सोमवार को इसी अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हुई। 12, 15 एवं 16 जनवरी को भी यह सुविधा दी जाएगी।इसी तरह छपरा से 13, 14, 17 एवं 18 जनवरी को ट्रेन अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ ही छूटेगी। 02853/02854 दुर्ग – भोपाल स्पेशल ट्रेन में दुर्ग से 12 एवं 15 जनवरी तथा भोपाल से 13 एवं 16 जनवरी, 08237/08238 कोरबा – अमृतसर स्पेशल ट्रेन में कोरबा से 13 एवं 15 जनवरी व अमृतसर से 16 एवं 18 जनवरी, 08245/08246 बिलासपुर – बीकानेर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 14 एवं 16 जनवरी तथा बीकानेर से 17 एवं 19 जनवरी अतिरिक्त कोच के साथ छूटेगी।

Share This Article