समाज सेवी मीठ लबरा गुप् द्वारा किया माता परमेश्वरी की प्रसाद (हलुवा) वितरण भव्य स्वागत
मुंगेली।। माता परमेश्वरी महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को देवांगन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा नगर से होते हुए मलाई घाट (चौपाटी) पहुँचे ।
जहाँ समाज सेवी मीठ लबरा ग्रुप द्वारा मलाई घाट (चौपाटी) के पास हलुवा के प्रसाद वितरण कर माता परमेश्वरी की भव्य स्वागत किया । देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन ने ग्रुप के लोगों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाज सेवी के सदस्य कुलदीप पाटले, करन यादव, आनंद गंधर्व, संतोष पाटकर, नानू देवांगन, भोलू देवांगन, राज देवांगन, नरेश देवांगन, छोटू देवांगन, रवि देवांगन , विनय देवांगन, अजय देवांगन, नीलू देवांगन, महेश देवांगन सहित मीठ लबरा ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
Editor In Chief