रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में पार्षद की मौजूदगी में मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पार्षद कामरान अंसारी भी एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। पार्षद के अलावा एक भीड़ भी है, जो युवक के साथ मारपीट कर रही है।
जानकारी मिली है कि यह वीडियो लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का है। बताया जा रहा है कि पार्षद की मौजूदगी में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। पार्षद कामरान अंसारी का पक्ष है कि उस युवक ने पहले पार्षद के साथ गाली-गलौज की है, जिसके बाद इस घटना की नौबत आई है। जबकि युवक का कहना है कि वह अपनी समस्या लेकर पार्षद के पास आया था। उसकी गलती नही है। दोनों पक्ष स्वयं को निर्दोष बता रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि उन्होंने अभी तक वह वीडियो नहीं देखा है, इसलिए वह किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बचते दिखे। पार्षद के खिलाफ कार्यवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी फोरम पर निर्णय लिया जाएगा। पार्षद को मारपीट में शामिल होकर कानून को हाथ में लेने की क्या जरूरत थी? इस पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि इस संबंध में भी वीडियो देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। फिलहाल यह जानना जरूरी है कि इस पूरे घटनाक्रम में वास्तविक दोषी कौन है। दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा है कि जनता जन सेवा के लिए अपना नेता चुनती है। लेकिन अब जनसेवक जन सामान्य के साथ ही मारपीट करने लग गए हैं, जो कि बेहद निंदनीय है। चिमनानी ने कहा है कि अगर पार्षद को उस युवक से किसी भी प्रकार की दिक्कत थी तो वह विधिवत रूप से पुलिस को सूचना दे सकते थे। फिलहाल, मारपीट का यह वीडियो ना केवल रायपुर शहर में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Editor In Chief