2 लाख का इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस ने तोंगपाल के पुसपाल से विस्फोटक साग्रमी के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस पर दो लाख का इनाम घोषित है, जिसकी पहचान एओबी सीसी उदय का सुरक्षा गार्ड व कालीमेला एलओएस सदस्य निलेश अवलम के रूप में हुई है।

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुसपाल थाने से जिला बल सर्चिंग पर ग्राम गोंविदपाल, तुलसीडोंगरी, चितलनार व आस-पास क्षेत्र की ओर निकली थी। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर 6 नग जिलेटिन रॉड, 7 मीटर कोर्डेक्स वायर, 3 नग डेटोनेटर, 25 मीटर बिजली वायर को महुए के पेड़ के नीचे से बरामद किया।नक्सली को जेल भेज दिया है।

इधर तीन नक्सलियों ने सीआरपीएफ व पुलिस के अफसरों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पित नक्सलियों में मेट्टागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष मड़कम जोगा, दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया इन चीफ माड़वी हिड़मा व जोनागुड़ा आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष सलवम देवा शामिल हैं। उन्होंने सीआरपीएफ की सेकेंड बटालियन के उपकमांडेंट भास्कर भट्‌टाचार्य, नक्सल सेल प्रभारी रौशन सिंह के सामने समर्पण किया।

Share This Article