बिलासपुर – अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज द्वारा रतनपुर रोड स्थित ग्राम सेंदरी जिला बिलासपुर में विवाह योग्य युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस संदर्भ में जानकारी के लिए अखिल भारतीय सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष श्री रतनलाल सरोवर जी ने बताया की ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है
जो इस वर्ष भी किया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का आपस में विवाह के लिए परिचय हेतु एक मंच बनाकर इसे सरल रूप दिया जाना है।
जिससे समय और धन की बचत हो जाती है और समाज के लोगों को अपने पुत्र पुत्रियों की विवाह के लिए सुविधा होती है रतनलाल सरोवर जी ने बताया की इस कार्यक्रम में
लगभग 300 युवतियों ने अपना जीवनसाथी चुनने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता, उम्र ,व्यवसाय, पता अन्य जानकारी देते हुए अपना परिचय दिया जिनके साथ माता-पिता व परिवार भी उपस्थित रहे
एवं लगभग 200 युवकों ने विवाह के लिए अपना परिचय दिया। संख्या और भी बढ़ शक्ति है क्योंकि जानकारी कार्यक्रम के दौरान ली गई है।
इस कार्यक्रम में बहुत ही अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम हेतु बने हुए मंच पर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध जी की फोटो प्रतिमा भी स्थापित की हुई दिखी साथ ही हमारे भारत देश के संविधान ग्रंथ को भी एक स्थान पर आदर सम्मान पूर्वक रखा गया
था इस संबंध में पूछने पर श्री कृष्ण कुमार तामकनंद जो सूर्यवंशी समाज चेतना मंच जिलाध्यक्ष हैं ने बताया की सूर्यवंशी समाज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध जी की आदर्श अनुसार चलने का प्रयास करते हैं
साथ ही भारत देश के संविधान जो सबको एक होने की बात कहता है को कृतार्थ कर रहे हैं सूर्यवंशी समाज संविधान अनुसार एक आदर्श समाज बनने की ओर अग्रसर है।
आयोजक समिति-
संरक्षकश्री अलख राम सूर्यवंशी जी, श्री भगत राम शोकी जी, श्रीमती जानकी राजवाल जी,श्रीमती सुशीला सूर्यवंशी जी(अध्यक्ष) – श्री रतनलाल सरोवर जी उपाध्यक्ष श्री बलीराम सुर्यवंशी जी सचिव श्री भारद्वाज जी सह सचिव राजकुमार नारंग जी कोषाध्यक्ष श्री देव कुमार पारकर जी सह कोषाध्यक्ष टीकाराम सुर्यवंशी बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Editor In Chief