
रायपुर छत्तीसगढ़ भुपेश बघेल 10, जनवरी को नारायणपुर और बीजापुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे मु्ख्यमंत्री भुपेश बघेल निर्धारित दौरा कार्याक्रम के अनुसार 10, जनवरी को नारायणपुर में सुबह 11,30, बजे फुलझाडू प्रोसेसिंग केन्द्र का अवलोकन करेंगे तथा 11,45, बजे मलखंभ प्रदर्शन एवं मलभंब अकादमी के खिलाड़ीयो से मुलाकात के बाद दोपहर 12,बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12,30 बजे
बीजापुर जिले के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे

