डिप्टी सीएम अरुण साव का निर्देश: वार्ड निरीक्षण, अनुकंपा नियुक्तियां और अटल परिसरों पर विशेष फोकस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के नगर निगम और नगर पालिकाओं के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की गई। डिप्टी सीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि 1 जनवरी 2025 से हर वार्ड में जाकर साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति का निरीक्षण करें।


10 जनवरी तक पूरी होंगी अनुकंपा नियुक्तियां

अरुण साव ने कहा कि 10 जनवरी तक अनुकंपा नियुक्तियों की प्रक्रिया हर हाल में पूरी की जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 353 नए पद मंजूर किए गए हैं।


अटल और नालंदा परिसरों पर तेजी से कार्य

समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने अटल परिसरों और नालंदा परिसरों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने अटल परिसरों में उत्कृष्ट गुणवत्ता की मूर्तियां स्थापित करने और इसे शहर की विशेष पहचान बनाने की बात कही। नालंदा परिसरों को शानदार और आइकॉनिक बनाने के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।


निकाय चुनावों में बैलेट पेपर का होगा उपयोग

चुनावी तैयारियों पर चर्चा करते हुए अरुण साव ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी तक निकायों में अध्यक्ष और महापौर पदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है।

डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, जिससे प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

मीटिंग में वर्चुअली जुड़े सभी अधिकारियो से जिलेवार मंत्री ने बात की है। उन्होंने लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात भी कही।
Share This Article