सवितर्क न्यूज
संत महात्माओं के विचारों और उपदेशों में परोपकार की होती है भावना – मुख्यमंत्री श्री बघेल
प्रदेश में निर्मित बैराज और स्टाप डेम से लिफ्ट के माध्यम से होगी सिंचाई
मुख्यमंत्री अखण्ड नवधा रामायण के समापन समारोह में हुए शामिल
मुंगेली 07 जनवरी 2021// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम मोतिमपुर स्थित अनुरागी धाम में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने बाबा अनुरागी जी की समाधि पर पुष्पाजंली और हवन कुंड में आहूति अर्पित कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा। उन्होने अखण्ड नवधा रामायण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश संत महात्माओं का देश है। संत महात्माओं के विचारों और उपदेशों में परोपकार की भावना होती है। बाबा अनुरागी के विचारों और उपदेशों में परोपकार भावना थी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि ग्राम मोतिमपुर की धरा में प्रतिवर्ष अखंड नवधा रामायण के माध्यम से बाबा अनुरागी जी को याद किया जा रहा है जो खुशी की बात है। उन्होने कहा कि अनुरागी बाबा की प्रेरणा से विगत वर्ष भी अनुरागी धाम आने का मौका मिला था इस वर्ष भी आने का मौका मिला हैं। यह अनुकरणीय और प्रेरणादायी है। उन्होने कहा कि अनुरागी धाम को पहले ज्यादातर लोग नहीं जानते थे।
अब यह धाम पवित्र स्थल बन गया है। यहां दूर-दूर से लोग आ रहे है और अनुरागी बाबा की आर्शीवाद लेकर जा रहे है। जो उनकी ख्याति को दर्शाता है। उन्होने कहा कि प्रदेश में दो वर्ष पहले महानदी और शिवनाथ नदी जैसी बडी नदियों पर बैराज और स्टाप डेम का निर्माण किया गया है। लेकिन बैराज और स्टाप डेम का सदुप्रयोंग नहीं हो पा रहा है। अब बैराज और स्टाप डेम के माध्यम से इनके समीप के किसानों को सिंचाई सुविधा को उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है।
उन्होने कहा कि रणनीति के तहत निर्मित बैराज और स्टाप डेम से लिफ्ट के माध्यम से किसानों की खेतों तक पानी पहॅुचायी जाएगी। इस हेतु उन्होने बैराज और स्टाप डेम के किनारें विद्युत की व्यवस्था करने की बात कहीं है। इसके पूर्व श्री बघेल ने वृदावन से पहुॅचे महात्मा श्री पुरूषोत्तम और दल्हापोडी से पहुॅचे महात्मा राधेश्याम का माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया । मुख्यमंत्री श्री बघेल क्रार्यक्रम के आयोजक श्री के.के श्रीवास्तव, उनके परिवारो और बाबा जी के अनुयायों को धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्मा अपने लिए नहीं बल्कि विश्व कल्याण के लिए तपस्या करते हैं। बाबा अनुरागी ने भी मानव कल्याण के लिए तपस्या की है। उन्होनें कहा कि अनुरागी धाम की पावन धरा पर हर वर्ष अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जाता है इस आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालु जन आते है। जिसके फलस्वरूप भाईचारा और एकता की भावना और अधिक मजबूत होती है। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी संबोधित किया। उन्होनें कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि ऐसे पवित्र स्थल पर उपस्थित होने का मौका मिला है। उन्होने कहा कि अनुरागी बाबा ने जनकल्याण के लिए काम किया है। उन्होने कहा कि राम चरित मानस में सभी उत्थान और कल्याण की बात कहीं गयी है। उन्होनें अखंड नवधा रामायण के आयोजन के लिए आयोजकों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
वनमंत्री श्री मोहम्मद अखबर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम सब बाबा अनुरागी धाम में बाबा अनुरागी को पुष्पाजंली अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए है। बाबा अनुरागी में सभी धर्मो और सभी ग्रंथों की जानकारी रखते थे। उन्होने अपने संदेशों में जनकल्याण की बात कहीं है। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद श्री विवेक तनखा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अनुरागी धाम में आने-जाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जो अनुरागी बाबा के प्रति गहरी आस्था श्रद्धा का प्रतीक है। कार्यक्रम को बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री शैलेश पांडेय ने भी संबोधित किया। उन्होने कहा कि अनुरागी धाम में आने वाले लोगों को शांति मिलती हैं और यह धाम आने वाले को काम करने की ताकत और आगे बढने का अवसर प्रदान करता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री के.के. श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक द्वय श्री सिया राम कौशिक, श्री चुरावन मंगेश्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, बिलासपुर नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव, आईजी श्री रतन लाल डांगी, बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री संजय अंलग, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविद कुजूर, जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अम्बालिका साहू, श्री वशी उल्ला खाॅ, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैस, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अनुरागी बाबा के अनुयायी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Editor In Chief