अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने जमीन कब्जा दिलाने वाले हरियाणा के गिरोह के 5 सदस्यों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सरगुजा जिले में जमीन विवाद निपटाने और जमीन कब्जा दिलाने का काम करता था।
15 दिसंबर 2024 को गिरोह ने सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बमलाया के पास दिनदहाड़े जल जीवन मिशन योजना में कार्यरत एक मुंशी को कट्टे की नोक पर लूट लिया। लूट के दौरान मुंशी से बाइक छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
साइबर सेल और सीतापुर पुलिस की संयुक्त जांच में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद स्कॉर्पियो वाहन के जरिए अहम सुराग मिला। इसके आधार पर पुलिस ने अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक किराए के मकान पर छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बंदूक, मोबाइल और स्कॉर्पियो वाहन बरामद किए गए हैं। कुल जब्त सामग्री की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Editor In Chief