दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कवर्धा में हाईवा ने दो दोस्तों को कुचला, ट्रक में फंसी लाश; ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा आरोपी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी कला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिलेश्वर साहू (20) और सुनील अहिरवार (20) के रूप में हुई है। दिलेश्वर खैरझिटी गांव का निवासी था, जबकि सुनील पिपरिया का रहने वाला था।

दोनों युवक किसी काम से कवर्धा आए थे और काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान घुघरी कला के पास मुरुम लेकर जा रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक युवक की लाश ट्रक के अंदर फंस गई और कुछ दूर तक घसीटती चली गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक को घेरकर ड्राइवर को पकड़ा, जबकि ट्रक से मुरुम निकालकर लाश को बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article