रायगढ़ में हाथी ने मचाया उत्पात: स्कूल और घर के बाउंड्रीवॉल तोड़ने के बाद ग्रामीणों ने डंडे से भगाया

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायगढ़ में हाथी ने तोड़ा स्कूल व ग्रामीण के मकान का बाउंड्रीवॉल, ग्रामीणों ने डंडा और पत्थर से भगाया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल रेंज में रविवार रात एक हाथी ने प्राथमिक स्कूल का बाउंड्रीवॉल तोड़ दिया। इस घटना के बाद, ग्रामीणों ने हाथी को डंडा और पत्थर से मारकर शोर मचाते हुए उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हाथियों का दल पहुंचा था गांव में

रविवार रात को बोजिया के जंगल से 38 हाथियों का एक दल छाल रेंज के सिंघीझाप गांव के पास पहुंचा। जंगल से लगा हुआ यह गांव हाथियों के मार्ग में था, जिसके चलते एक हाथी स्कूल के बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए स्कूल के अंदर घुस गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत वन अमले को सूचित किया और हाथी को भगाने के लिए डंडे और पत्थर लेकर जंगल की ओर दौड़ पड़े। हाथी ने स्कूल के बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए वही से वापस जंगल की ओर रुख किया।

हाथी ने ग्रामीण के मकान का भी बाउंड्रीवॉल तोड़ा

इसके अलावा, रात के समय छाल रेंज के एक अन्य गांव, एडू चंद्रशेखरपुर में भी दो हाथी पहुंचे। इन हाथियों ने गांव के घर तक घुसकर गणेश श्रीवास के घर के आंगन का बाउंड्रीवॉल तोड़ दिया। जैसे ही यह घटना सामने आई, ग्रामीणों ने वनकर्मियों के साथ मिलकर हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ा।

वन विभाग की कार्रवाई और ग्रामीणों को हिदायत

वन रेंज के प्रभारी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि हाथियों की लगातार निगरानी की जाती है। जब स्कूल का बाउंड्रीवॉल तोड़ा गया, तो वनकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण खुद ही हाथियों के पास जाकर उन्हें भगाने का प्रयास करते हैं। रेंजर ने यह भी कहा कि डंडे और पत्थर से हाथियों को भगाने वाले ग्रामीणों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें जंगल से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।

इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि हाथियों की सक्रियता गांवों के पास बढ़ गई है और इस दौरान स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों को मिलकर इस समस्या से निपटना होगा।

हाथी की जानकारी लगने के बाद ग्रामीण हाथ में डंडा लेकर उसे भगाने पहुंचे

Share this Article

You cannot copy content of this page