दुर्ग में कटर से हमला: गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में झगड़ा, नाबालिग गंभीर रूप से घायल
दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेलहा नाला के पास गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बीच एक युवक ने नाबालिग पर कटर से हमला कर दिया, जिसमें सिर, गले और जांघ पर गंभीर चोटें आईं। घायल नाबालिग को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है।
घटना का विवरण:
घायल शेख अखिल ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इसी दौरान उसका परिचित शेखर अपने भाई और दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और किसी बात पर बहस शुरू हो गई। मामूली झगड़ा मानकर शेख अखिल वहां से लौटने लगा, लेकिन शेखर और उसके साथियों ने रास्ते में उसे रोक लिया।
झगड़ा बढ़ने पर शेखर ने अपनी जेब से कटर निकाला और शेख अखिल पर हमला कर दिया। सिर, गले और जांघ में वार के कारण शेख अखिल लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद शेखर और उसके साथी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
घायल शेख अखिल के दोस्तों ने डायल 112 पर फोन कर मदद बुलाई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। खुर्सीपार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
दुर्ग में बढ़ती कटरबाजी की घटनाएं:
दुर्ग जिले में कटरबाजी की घटनाओं में हाल ही में तेजी आई है। पिछले तीन दिनों में चार से अधिक ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए हैं। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने थाना प्रभारियों को इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह घटनाएं जिले में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस प्रशासन को इन घटनाओं पर जल्द नियंत्रण पाना होगा।


 
			 
                                