CG : …..तो क्या सनी लियोन भी ले रही है महतारी वंदन योजना का लाभ ? कांग्रेस नेता ने बीजेपी की योजना पर सवाल उठाते हुए कहा…..!

Rajjab Khan
3 Min Read

रायपुर 22 दिसंबर 2024। पोर्न स्टार सनी लियोनी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति शुरू हो गया है। जीं हां छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों में बस्तर से सनी लियोन का नाम सामने आया है, जो कि हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रूपये का लाभ ले रही है। सोशल मीडिया में इस बात का खुलासा करते हुए अब कांग्रेस के नेता इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे है। कांग्रेस के नेता जयवर्धन बघेल ने सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा जाने को मुद्दा बनाते हुए सरकार की योजना पर सवाल उठाया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि दूसरे राज्यों मेें भी काफी सुर्खियों में रही है। यहीं वजह है कि इस योजना का क्रियान्वयन अब दूसरे राज्यों में भी सरकारे महिलाओं सशक्त बनाने की दिशा में कर रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ में चल रहे इस योजना के हितग्राहियों की लिस्ट में एक नाम ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल वो नाम है सनी लियोन…..जीं हां ये नाम छत्तीसगढ़ के बस्तर से सामने आया है। जिसमें महिला हितग्राही का नाम सनी लियोन और पति का नाम जाॅनी सिन्स बताया गया है। बकायदा योजना के वेब साइड में इस महिला हितग्राही के नाम पर जारी पैसे की जानकारी पर मीम्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने इसे मुद्दा बनाते हुए सूबे की भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होने अपने फेसबूक पेज पर लिखा है…..”छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार #सनी_लियोन को हर महीने ₹1000 जारी किए जा रहे हैं। यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर करता है, ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितनो के नाम से कर रही होगी, ये भाजपा सरकार जनता के पैसों को लुटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं। जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी। क्या यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण ? जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page