छत्तीसगढ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से
बिलासपुर पंजाबी समाज प्रमुख लोगो ने की सौजन्य मुलाकात
छ ग के मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नववर्ष पर बिलासपुर के दो दिवसीय प्रवास मे सर्किट हाउस के लोकार्पण के दौरान बिलासपुर के पंजाबी समाज के प्रमुख लोगो से मुलाकात कर छ ग मे शासन की कार्य, गतिविधी , आवश्यकता एवं शासन की गतिविधियो पर विस्तार से चर्चा की । और शहर एव समाज का कुशल क्षेम जाना।
कार्यक्रम मे पंजाबी समाज ने छ ग के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी का शाल एव किरपाण देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम मे गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के प्रधान स त्रिलोचन सिंह अरोरा , पुर्व प्रधान स जोगेन्दर सिंह गंभीर, छ ग सिक्ख संगठन के बिलासपुर जोन प्रमुख स चरनजीत सिंह गंभीर, सेन्ट्रल गुरूद्वारा गोंडपारा के प्रधान स डिम्पल उपवेजा , जगमोहन सिंह अरोरा , परमजीत सिंह उबेजा , सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह अरोरा, अमरजीत सिंह टूटेजा , गुरदीप सिंह अजमानी , प्रीतपाल सिंह बाली, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Editor In Chief