कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा जिले के करतला तहसील के ग्राम महोरा में गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में ग्रामीणों और समूह की महिलाओं से गौठान के संचालन, गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी और समूहों द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली।
बघेल ने गौठान में गाय को चारा खिलाया। इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और सांसद ज्योत्सना महंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
Editor In Chief