लिफ्ट देकर चाकू की नोक पर लूट: पैसे नहीं मिले तो ATM से निकलवाए रुपए, CCTV कैमरे की मदद से पकड़ाया आरोपी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर: लिफ्ट देकर चाकू की नोक पर लूट, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में लिफ्ट देकर चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है। जब आरोपी को पीड़ित की जेब में पैसे नहीं मिले तो उसने एटीएम से नकदी निकलवा ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण
गौरव महेश्वरी, जो वृंदावन सोसाइटी सड्डू में रहते हैं और अंबुजा सिटी सेंटर स्थित एक कंपनी में काम करते हैं, ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को रात 10:45 बजे वे अंबुजा मॉल से पैदल अपने घर लौट रहे थे। साइंस सेंटर पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया।

गौरव उसके स्कूटर पर बैठ गए, लेकिन कुछ दूरी पर वह व्यक्ति उन्हें जबरन झाड़ियों की ओर ले जाने लगा। जब गौरव स्कूटर से कूद गए, तो आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने गौरव से जेब में पैसे निकालने को कहा, लेकिन गौरव ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं हैं। आरोपी ने उनका एटीएम कार्ड देखकर एटीएम से पैसे निकालने को मजबूर किया।

दलदल सिवनी स्थित एटीएम में गौरव ने 4500 रुपये निकाले और आरोपी को दे दिए। आरोपी और रकम निकालने का दबाव बना रहा, लेकिन खाते में केवल 4500 रुपये ही थे। इसके बाद आरोपी गौरव को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा आरोपी
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हरीश निहाल (निवासी सिविल लाइन, रायपुर) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page