खड़गवां बैकुंठपुर | लकड़ी काटने के दौरान महिला के पैर में टांगी से चोट लग गई। उधनापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में पहुंचाने की बात करने पर चालक ने 500 रुपए का पेट्रोल डलवाने की ब.दरअसल, मामला ब्लॉक खड़गवां के ग्राम पंचायत उधनापुर से सामने आया है। यहां शनिवार को लकड़ी काटने के दौरान 40 वर्षीय चंपा बाई के पैर में टांगी से चोट लग गई। पैर से काफी खून बहने लगा।
इस पर डॉक्टर ने परिजन को 108 को सूचना देने कहा। वहीं अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस को लेकर जाने के बारे में पूछने पर 500 रुपए का पेट्रोल डालकर एम्बुलेंस लेकर जाने की बात कही। उधनापुर पीएचसी अस्पताल के प्रभारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल को जिला पंचायत अध्यक्ष ने एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है।
इसके लिए विभाग के पास अलग से कोई बजट नहीं है। गांव में इमरजेंसी में जिस किसी को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल और अपने मिनिमम खर्च से एम्बुलेंस ले जाते हैं। ऐसे में किसी मरीज को खड़गवां अस्पताल रेफर करना हो तो 108 या 102 एम्बुलेंस को सूचना देते हैं।
Editor In Chief