सूने मकान से चोरी करने वाले दो चोर और चार नाबालिक गिरफ्तार. चकरभाटा पुलिस ने बरामद किया चोरी गया सामान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सूने मकान से चोरी करने वाले दो चोर और चार नाबालिक गिरफ्तार. चकरभाटा पुलिस ने बरामद किया चोरी गया सामान

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

बिलासपुर जिले में एलईडी टीव्ही, होम थेयटर रिसिवर, कांसा, चावल तथा लोहे का सामान जुमला कीमती 15000 रुपये बरामद उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में चोरी, नकबजनी के घटनाओं में आरोपी की पतासाजी की जा रही है

दिनांक 12.09.2022 को प्रार्थिया मिल बाई चतुर्वेदी पति भैरव प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी जोगीपुर रहंगी की 27.08.2022 को अपने घर का ताला बंद करके पारिवारिक कार्यक्रम मे अपने मायके बोहारडीह गई थी और दिनांक 12.09.22 को अपने घर रहंगी आकर देखी तो उसके छत के अल्बेस्टर सीट को हटाकर घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी के लाॅक को तोडकर कोई आज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर, चावल, एलईडी टीवी कांसा की थाली एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही आशीष वर्मा पिता प्रमोद वर्मा उम्र 21 वर्ष, कुन्दन जोगी पिता गणेश जोगी उम्र 19 वर्ष एवमं 4 विधि से संर्घषरत बालक सभी निवासी जोगीपुर रहंगी थाना चकरभाठा से विधिवत पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना बताए तथा कुछ सामान को बेच देना तथा चोरी किए हुए कुछ सामान को छिपा कर रखना बताते हुए बरामद कराए हैं। चोरी के जेवरात में अंगूठी व चांदी का माला प्रस्तुत किए हैं जिनको बिक्री करने का प्रयास किए थे सोने का नहीं होने से बिक्री नहीं होना बताए हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक संजय विश्वास, सतपूरन जांगड़े, नूरुल कादीर व चंद्रकांत निर्मलकर का योगदान रहा ।

Share This Article