30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी
गिरफ्तार,चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्यवाही…….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी
गिरफ्तार,चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्यवाही…….

रायगढ़ । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में आज दिनांक 16.09.2022 को चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी राजेश मिर्धा पिता दुकालू मिर्धा उम्र 22 वर्ष निवासी सराईपाली थाना चक्रधरनगर के पास से 3 प्लास्टिक जरीकेन में 30 लीटर महुआ शराब की जब्ती* किया गया है । आरोपी द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे आम पेड़ के नीचे शराब छुपा कर रखा हुआ था जिसके बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते समय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली । थाना प्रभारी के निर्देषन पर तत्काल पुलिस टीम शराब रेड कार्रवाई कर मय शराब आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी राजेश मिर्धा पर धारा 34(1),34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संतरा चौहान, आरक्षक विक्रम कुजूर और आरक्षक चुड़ामणी गुप्ता शामिल थे ।

Share This Article