अन्यछत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना पर सियासत : मंत्री चौबे के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने किया पलटवार, कहा – योजनाओं का जनता को नहीं मिल रहा लाभ

Advertisement

गोधन न्याय योजना पर सियासत : मंत्री चौबे के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने किया पलटवार, कहा , योजनाओं का जनता को नहीं मिल रहा लाभ

रायपुर. नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधन न्याय योजना को सराहा. इस पर मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. हवा में तो कोई भी कह देगा कि मैं तारे तोड़ के लाऊंगा, लेकिन आप तोड़ के लाओ तब तो समझ आएगा. जमीनों में इनकी योजनाओं का कोई लाभ जनता को नहीं मिलता है. प्रधानमंत्री आवास योजना का क्या हाल है वह सबको पता है. गरीबों का आवास छीनने का काम ये सरकार ने किया है.

मंत्री कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कवासी लखमा को माफी मांगना चाहिए. बीजेपी तो घर-घर तिरंगा पहुंचे, उसके लिए अभियान चला रही है. राष्ट्रीय ध्वज से बड़ी कोई चीज होती है क्या, इस पर भी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करना ठीक नहीं है.

आपदा पीड़ितों को नहीं मिल रहा मुआवजा
सुकमा में बाढ़ के हालात पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, सुकमा में बाढ़ से लोग परेशान हैं. हजारों परिवार बाढ़ की त्रासदी को झेल रहे हैं, लेकिन उनको मुआवजा नहीं मिल रहा

2023 में बड़ी बहुमत से छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेंगे
मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा, अजय जामवाल के नेतृत्व में 2023 में हमारी सरकार बने, इसके लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे. निश्चित तौर पर 2023 में हम बड़ी बहुमत से छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा रविंद्र चौबे जी अपनी पार्टी का चिंता करें, मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव कहां जा रहे हैं वो देखें. अपनी पार्टी को पहले देखें, उसके बाद दूसरी पार्टी की बात करें.

Related Articles

Back to top button