छत्तीसगढ़

Road Accident: पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त हुई छत्तीसगढ़ के यात्रियों से भरी बस, दो की मौत, नौ घायल

Advertisement

बिलासपुर। Road Accident: जालंधर-पठानकोट हाईवे पर होशियारपुर के दसूहा में प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना मे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना का कारण बस चालक को नींद आना बताया जा रहा है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से जम्मू-कश्मीर के कटड़ा जा रही थी।

मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ के कौसर निवासी सतीश यादव व उनकी पत्नी संतोषी के रूप में हुई है। घायलों में रायगढ़ स्थित मनीजर पारा के धनी लाल, लच्छम बाई व चैन सिंह चौहान, डीपा पारा निवासी अंजनी चौहान, खरबानी छोटे निवासी राजिमा चौहान, राजेश्वरी, डकेशवर, सुनीता, राजीव शामिल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

बस में बैठे चैन सिंह ने बताया कि बस चालक शमशेर को नींद आने से बस का संतुलन बिगड़ गया। लोगों ने शोर मचाया तो हड़बड़ाहट में चालक की आंख खुली। वह संभलता तब तक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस अपने साथ कुछ दूर तक ट्रक को घसीटते हुई ले गई। ट्रक सड़क के नीचे उतर गया व सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।

Related Articles

Back to top button