अन्यछत्तीसगढ़

Chhattisgarh “Tungal Dam Eco Tourism Center, Sukma…तुंगल बांध:सिंचाई के लिए बनाया, अब बन रहा नया ईको पर्यटन केंद्र…

Advertisement

Chhattisgarh “Tungal Dam Eco Tourism Center, Sukma…तुंगल बांध:सिंचाई के लिए बनाया, अब बन रहा नया ईको पर्यटन केंद्र...

सुकमा जिला प्रशासन ने वन विभाग के साथ मिलकर सिंचाई के लिए बनाए गए तुंगल बांध को ईको पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया है। तुंगल बांध जिला मुख्यालय सुकमा से लगभग 3 किमी दूर स्थित है। बांध में नौका विहार के लिए मोटर बोट, पैडल बोट की व्यवस्था और हट के लिए स्पॉट बनाए गए हैं।

1980 में बने तुंगल बांध का डुबान क्षेत्रफल 104.44 एकड़ है। 51.87 मिलियन क्यूबिक फीट पानी की है इसकी ग्राॅस स्टोरेज क्षमता। खास बनावट के कारण तुंगल बांध इलाके में होने वाली 15 प्रतिशत बारिश से ही भर जाता है।

शबरी नदी में मिल जाता है पानी
तुंगल बांध के डुबान का क्षेत्रफल ज्यादा न हो इसलिए बांध को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बारिश का ज्यादा से ज्यादा पानी इसमें इक्ट्ठा हो जाता है। वेस्ट वेयर का पानी बरसाती नाले से होता हुआ शबरी नदी में जाता है।

Related Articles

Back to top button