छत्तीसगढ़बिलासपुर

25 लाख की लॉटरी के लालच में मजदूर ने गंवाए 8 लाख, सरकारी नौकरी पाने युवक हुआ 3 लाख की ठगी का शिकार

Advertisement

बिलासपुर। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लगातार साइबर ठग अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। इस बार एक मजदूर इनका शिकार बना है, जिसने 25 लाख रुपए की लॉटरी जीतने के लालच में अपने 8 लाख 12 हज़ार रुपये गंवा दिए । सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई में रहने वाला पेशे से मजदूर 55 वर्षीय प्रताप लाल सूर्यवंशी के मोबाइल पर 21 जून 2020 को एक मैसेज आया, जिसमें उसे 25 लाख रुपए लॉटरी लगने का झांसा दिया गया था।इसके बाद उसके पास दो अनजान नंबर से फोन आए ,जिसमें 25 और 72 लाख की कार के साथ तीन लाख का गिफ्ट जीतने का झांसा दिया गया। इसके प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उससे ₹19,200 बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा गया। जिसके बाद 25 लाख रुपए भेजने की बात कही गई। इसकी लालच में आकर उसने पहले ₹19, 200 जमा कर दिए। इसके बाद अलग-अलग बहाने से उससे बार-बार रुपए मांगे गए। इस तरह मजदूर ने कुल ₹8 लाख 12000 जमा करा दिए लेकिन उसे कोई इनाम नहीं मिला, जिसके बाद उसे ठगे जाने का एहसास हुआ फिर उसने सरकंडा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रताप लाल सूर्यवंशी को समझना चाहिए था कि जब उसने कोई लॉटरी खरीदी ही नहीं है तो फिर ऐसी कौन सी लॉटरी है जो लग गई और फिर अगर लॉटरी लगी है तो उसके पैसे मिलते हैं ना कि उसके लिए पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन 25 लाख रुपए के लालच में उसके दिमाग ने यह सोचना ही छोड़ दिया था।

Related Articles

Back to top button