अन्यछत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कटघोरा वनमंडल में हाथियों का आतंक जारी… फसल को पहुंचाया नुकसान, खेत देख रो पड़ा किसान….नाममात्र का मिलता है मुआवजा….!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट शंकर भारद्वाज

Chhattisgarh” korba: कटघोरा वनमंडल में हाथियों का आतंक जारी… फसल को पहुंचाया नुकसान, खेत देख रो पड़ा किसान….नाममात्र का मिलता है मुआवजा….!

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में 55 की संख्या में सक्रिय हाथियों का दो अलग-अलग दल लालपुर व बोटोपाल गांव में लगातार उत्पात मचा कर ग्रामीणों के फसल को हानि पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेडऩे तथा उसके उत्पात को रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है। इस प्रयास से अन्य रेंज के वन कर्मियों की ड्यटी भी हाथी प्रभावित क्षेत्र में लगाई गई है। जो हाथियों पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। हाथी दिन भर जंगल में विश्राम करने के बाद रात में जंगल से निकलते हैं और खेतों में पहुंचकर फसलों को रौंद रहे हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है।

Related Articles

Back to top button