अन्यअपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रतनपुर पुलिस की कार्यवाही …
थाना रतनपुर निवासी बांसाझाल में अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्रा. के साथ एक महिला आरोपिया गिरफ़्तार

Advertisement

निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रतनपुर पुलिस की कार्यवाही।
• थाना रतनपुर निवासी बांसाझाल में अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्रा. के साथ एक महिला आरोपिया गिरफ़्तार

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

• निजात अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा पर रतनपुर पुलिस की कार्यवाही।
• थाना रतनपुर निवासी बांसाझाल में अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 कि.ग्रा. के साथ एक महिला आरोपिया गिरफ़्तार

श्रीमती उर्वशी तिवारी पति गुरू प्रसाद तिवारी उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बांसाझाल थाना रतनपुर जिला बिलासपुर(छ.ग.

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने सभी थानो को अभियान चलाकर अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी कोटा श्री आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है कि दिनांक 07.02.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम बांसाझाल में एक महिला अपने घर मे बिक्री हेतु अवैध मादक पदार्थ गांजा रखी हुयी है कि मुखबिर कि सूचना तस्दीक हेतु एसीसीयू व थाना रतनपुर की संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्यवाही किया गया जो उक्त आरोपिया श्रीमती उर्वशी तिवारी पति गुरू प्रसाद तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी बांसाझाल के कब्जे से 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपयें बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्ती एवं गिरफतारी कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंज्जीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अवैध नशे के कारोबारियो के खिलाफ निजात अभियान के तहत रतनपुर पुलिस की धर पकड़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू व थाना रतनपुर के अधी/कर्मचारी विशेष योगदान रहाः-

Related Articles

Back to top button