अपराधछत्तीसगढ़

CG: में साधुओं के साथ हुए मारपीट मामले में…. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया बड़ा बयान …. कहां आरोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा….

Advertisement

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला

CG: में साधुओं के साथ हुए मारपीट मामले में…. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया बड़ा बयान …. कहां आरोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा….

दुर्ग जिले के भिलाई में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में साधुओं की काफी चोटें आई है। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में भीड़ साधुओं को पिटती दिख रही है।

घटना दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र की है। तीन साधू भि़क्षा मांगने के लिए भिलाई के चारौदा आए थे। इस दौरान मोहल्ले के किसी बच्चे से वे तीनों बात करने लगे। इतने में मोहल्ले के लोग बच्चा चोर की शक में तीनों की बेदम पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों साधुओं को लोगों की भीड़ से निकालकर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया। घटना में तीनों साधुओं के चेहरे और सिर पर चोट लगी, जिससे तीनों लहूलुहान थे। पुलिस तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची यहां पर उपचार ले बाद थाने लेकर आई है।

इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 3 साधुओं के साथ मारपीट की गई है। मामले में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख़्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button