अन्यबिलासपुर

Bilaspur news “अपराधियों और नशे के खिलाफ चलाया जायेगा “निजात” अभियान:-संतोष सिंह एसपी…!

Advertisement
रिपोर्टर राकेश खरे

Bilaspur news “अपराधियों और नशे के खिलाफ चलाया जायेगा “निजात” अभियान:-संतोष सिंह एसपी…!

बिलासपुर के नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करना है, साथ ही ट्रेफिक एक्सीडेंट क़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने ठोस प्रयास किए जाएंगे, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर नकेल कसने कार्रवाई तेज क़ी जाएगी.पत्रकारों से चर्चा करते हुए नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह ने कहां की।

नशे के खिलाफ जिले भर में निजात अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नशा ही,कहीं ना कहीं अपराध का एक बहुत बड़ा कारण है, इसको लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और इसे जड़ से खत्म करने प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी. रोड एक्सीडेंट में बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नव पदस्थ एसपी ने कहा कि बिलासपुर जिले आकड़ा बहुत ही चौंकाने वाला है. उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल करने,और एक्सीडेंट के मामलों में कमी लाने समग्र अभियान चलाया जाएगा और दूसरे अन्य विभागों से भी मदद ली जाएगी.
अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख़्ती के साथ निपटने उन्होंने बात कही. एसपी संतोष कुमार ने साफ तौर पर अपराधियों को चेतावनी दी कि,किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. थाना शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के मन से खाकी का खौफ दूर करने पीपल फ्रेंडली पुलिसिंग करने पर जोर दिया जायेगा .

SP संतोष सिंह ने संभाला बिलासपुर की कमान, बोले अपराधियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान

साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थानेदार और विवेचक उनकी बातों को गंभीरता से सुने और मामले का निपटारा अच्छे से करे इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे,नव पदस्थ एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में फ्रेंडली पुलिसिंग के साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर पूरा जोर दिया जायेगा.बातचीत के दौरान उन्होंने मीडिया से भी सहयोग की अपेक्षा की।

इससे पहले महासमुंद, रायगढ़ ,कोरिया , रायगढ़ और कोरबा में पदस्थ रहे संतोष सिंह की छवि सौम्य पुलिस अधिकारी की रही है। नशे के विरुद्ध चलाए गए उनके निजात अभियान की चर्चा पूरे प्रदेश भर में रही है। इसके लिए वे कई बार देश विदेश में पुरस्कृत भी हो चुके हैं। बिलासपुर में उनकी पदस्थापना से कई उम्मीदें हैं। खासकर बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं, नशे के कारोबार, जुआ सट्टा से वे किस तरह से निपटने हैं, यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button