बढ़ता अपराध,चाकूबाज के आरोपी को गिरफ्तार करने न्यू राजेंद्र नगर थाने का घेराव

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाने में रविवार की सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस पर चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया। थाने के स्टाफ से बहस के साथ लोग कैंपस में धरने पर ही बैठ गए। पुलिस के लिए हालात पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। पास के दो और थानों के स्टाफ को बुलाना पड़ा। बल की तैनाती की गई।

दूसरी तरफ हंगामा करने वाले लोग नहीं माने। थाने में जय श्रीराम और राम राज फिर आएगा जैसे नारे लगने लगे। लोगों का कहना था कि दो दिन पहले हुई घटना में अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

राजेंद्र नगर थाने में 1 तारीख को नए साल के जश्न के बीच कुछ युवकों का झगड़ा हो गया था। इसमें सरफु नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। लोगों का कहना था पुलिस आरोपी और उसके साथियों को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही। अधिकारियों ने समझाया कि थ्प्त् दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। सिटी एसपी लखन पटले ने लोगों से कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मुझ से शिकायत करें, थाने का घेराव न करें।

Share This Article