
30-सितंबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} शारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने माता भक्तों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर रतनपुर मार्ग को मरम्मत करने की आवश्यकता जताई है।

विधायक ने जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है कि नवरात्रि के समय इस मार्ग में आवागमन अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है। अतः बिलासपुर रतनपुर मार्ग की वर्तमान खराब स्थिति को देखते हुए अविलम्ब सुधार कार्य की जरूरत है जिस पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाए ।जिससे माता भक्तों के साथ आम नागरिक और यात्रियों को अच्छे सड़क की सुविधा मिल सके।विधायक शैलेश पांडे ने आशा जताई है कि नवरात्रि के पहले ही जिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा कर लेगा और लोगो को राहत मिलेगी।

Editor In Chief