महासमुंद में 21.5 लाख का गांजा पकड़ा: यूपी और एमपी के तस्कर गिरफ्तार, कार से हो रही थी तस्करी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महासमुंद: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 21.5 लाख का गांजा जब्त किया, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 21 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। टीम ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 144 किलो गांजा बरामद किया। आरोपी ओडिशा से वाराणसी गांजा ले जा रहे थे। यह मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मुखबिर की सूचना पर टास्क फोर्स ने महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले सभी प्वाइंट्स पर निगरानी बढ़ा दी थी। टीम को जानकारी मिली थी कि एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (UP-65 EW 8933) में गांजे की बड़ी खेप महासमुंद के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है।

सिंघोड़ा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान, ओडिशा की ओर से आ रही संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देख कार में सवार दो आरोपी वाहन छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रामसरे राजभर (30) निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश, और दीपक सिंह (25) निवासी रीवा, मध्यप्रदेश बताया। कार की तलाशी में पीछे की सीट और डिक्की में प्लास्टिक की बोरियों में छुपाकर रखा गया 72 पैकेट गांजा बरामद हुआ। गांजे की कीमत करीब 21.5 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page