पूर्व सीएम का हमला: महंगाई, रोजगार और संस्कृति संरक्षण में सरकार फेल टमाटर के दामों पर बघेल ने कसा तंज, कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

धान खरीदी की समस्या सरकार प्रायोजित: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य सरकार पर तीखा हमला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार के गलत निर्णयों का खामियाजा जनता को महंगाई और अव्यवस्था के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 50 रुपए किलो हो गया है। बघेल बिलासपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना बंद, महंगाई बढ़ी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना को समाप्त करने और कोदो, कुटकी, रागी जैसे फसलों के व्यापारियों को मिलने वाली 10 हजार रुपए की सहायता बंद करने के कारण सब्जियों और फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

शिक्षा और बिजली योजनाएं भी प्रभावित

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद स्कूल अब बदहाल स्थिति में हैं। वहां उचित धनराशि का प्रावधान नहीं है। इसके अलावा बिजली बिल हाफ योजना को भी बंद कर दिया गया, जिससे बिजली की कीमतों में अचानक वृद्धि हो गई है।

धान खरीदी में सरकार की नाकामी

धान खरीदी की समस्या को सरकार प्रायोजित बताते हुए बघेल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने बारदाना समय पर नहीं खरीदा, जिससे धान खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था फैल गई। पटवारियों, शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों पर दबाव डालकर काम कराया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय धान उठाव सीधे उपार्जन केंद्र से होता था और 72 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया गया था, जो अब नहीं हो रहा है।

स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई, आयुष्मान योजना फेल

भूपेश बघेल ने आयुष्मान कार्ड योजना को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि एक साल से अस्पतालों को मरीजों के इलाज का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया है।

नक्सलवाद पर सरकार का सिर्फ दावा

नक्सल समस्या पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय समस्या है, और उनकी सरकार ने 600 गांवों को नक्सल मुक्त कराया था। लेकिन वर्तमान सरकार केवल दावे कर रही है।

चुनाव से डर रही भाजपा सरकार

नगर निगम चुनाव पर उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता में नाराजगी है, जिससे भाजपा चुनाव कराने से घबरा रही है। उन्होंने चुनावी अध्यादेश को संविधान का उल्लंघन बताते हुए विधानसभा में इसका विरोध करने की बात कही।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की नीतियां जनता विरोधी हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page