मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री के साथ लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का दौरा कार्यक्रम
बिलासपुर जनवरी 2021। लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 03 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ भवन

बिलासपुर आयेंगे। दोपहर 12 से 12.45 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 12.45 बजे छत्तीसगढ़ भवन से बिलासपुर हेलीपेड प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे नूतन चैक सेंट्रल लायब्रेरी आयेंगे। दोपहर 1.15 बजे नूतन चैक सेंट्रल लायब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचकर दोपहर 2.35 बजे तक वहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री साहू का दोपहर 2.40 से दोपहर 3.25 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात वे दोपहर 3.35 से दोपहर 3.50 बजे तक तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल हांेगे। शाम 4 बजे से शाम 4.10 बजे तक राजेन्द्र नगर चैक में स्व.श्याम लाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.15 से शाम 4.20 बजे तक न्यू सर्किट हाउस भवन के लोकार्पण में शामिल होंगे। न्यू सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, अधिकारियों, युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट एवं चर्चा करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री ताम्रध्वज साहू 4 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ न्यू सर्किट हाउस भवन से प्रस्थान कर 11.25 बजे ग्राम सेलर विकासखण्ड बिल्हा पहुंचेंगे और प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक यहां गौठान का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12.10 बजे ग्राम सेलर बिल्हा विकासखण्ड से रायपुर के

Share this Article

You cannot copy content of this page