“नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग में सुरक्षा लापरवाही: कैमरे खराब, गाड़ियों से पार्ट्स और पेट्रोल की चोरी जारी”

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

मल्टीलेवल पार्किंग में सुरक्षा लापरवाही: कैमरे खराब, गाड़ियों से पार्ट्स और पेट्रोल चोरी

शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या को हल करने और वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए नगर निगम ने जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक तीन बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई हैं। इनमें कलेक्टोरेट परिसर, जयस्तंभ चौक और जवाहर नगर में स्थित पार्किंग शामिल हैं। हालांकि, इन पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कैमरे खराब, कंट्रोल रूम बंद

कई पार्किंग स्थलों में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं, जबकि कंट्रोल रूम पर ताला लगा हुआ है। इस वजह से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से पार्ट्स और पेट्रोल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। यहां तक कि कई गाड़ियां चोरी भी हो चुकी हैं।

परेशान वाहन मालिकों ने कई बार कर्मचारियों से शिकायत की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण लोग अब इन पार्किंग स्थलों का उपयोग करने से बच रहे हैं।

व्यापारी भी पार्किंग से किनारा कर रहे

जयस्तंभ से कोतवाली चौक तक, निगम ने जवाहर बाजार में नई पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई है। लेकिन सुरक्षा के अभाव और खराब कैमरों के चलते व्यापारी और उनका स्टाफ अपनी गाड़ियां दुकानों के बाहर ही खड़ी कर रहे हैं। इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या कम नहीं हो रही।

सड़क पर अवैध पार्किंग और कार्रवाई का अभाव

तीन बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग के बावजूद लोग अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी कर रहे हैं। जयस्तंभ चौक से सदरबाजार तक, यातायात विभाग भी सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने वालों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा।

कलेक्टोरेट और ऑक्सीजोन के आसपास भी लोग गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं, जिससे अवैध पार्किंग और जाम की समस्या बढ़ रही है।

समाधान पर काम शुरू

नगर निगम कमिश्नर अभिनाश मिश्रा ने बताया कि तीनों मल्टीलेवल पार्किंग स्थलों के कैमरे अपडेट कराए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम को दोबारा शुरू करने और जरूरत के अनुसार सुरक्षा गार्ड बढ़ाने की योजना है। निगम का दावा है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर लोगों को बेहतर पार्किंग सुविधा दी जाएगी।

> “लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही सुरक्षा प्रबंधों में सुधार होगा,” – अभिनाश मिश्रा, कमिश्नर, नगर निगम रायपुर।

Share this Article

You cannot copy content of this page