जशपुरनगर | मुख्यमंत्री की पहल पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बगिया में खोले गए कैम्प कार्यालय की सजगता से बिजली आपूर्ति संबंधित समस्याओं पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।
कैंप कार्यालय की पहल पर विगत दिनों सूजीबहार में एक अतिरिक्.वहां ट्रांसफॉर्मर को स्वीकृति व देवरी के ही झरियादीपा में लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण करते हुए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है।
ग्राम फरदबहार एवं ग्रापं खरीबहार के आश्रित ग्रामों जुनवाईन एवं बरडीह में विद्युत पोल होने के बावजूद विद्युत लाइनें ना होने पर उसमें विद्युत लाइने बिछाने का कार्य स्वीकृत कर निविदा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। ग्राम सागजोर के ढ़ोगेलडीपा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने के िलए अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की मांग पर कार्य आदेश जारी किया गया है। ग्राम कांसाबेल में विद्युत पोल स्थापित कर लाइन विस्तार किया जा रहा।