CG CRIME : नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में दहशत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तिम्मापुर गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया. बीच बचाव करने आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे के साथ हमलावरों ने हाथापाई की है. यह घटना CPRF कैंप से 1 किमी की दूरी पर हुई है. इस हत्या की जिम्मेदारी मद्देड एरिया कमेटी के नाम पर ली है और पर्चा में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे उस समय हुई जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी अपने घर में थी. अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घर से बाहर खींचकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस दौरान जब लक्ष्मी के बेटे ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों के साथ हाथापाई भी हुई. बताया जा रहा कि लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार धमकियां मिल चुकी थीं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Share This Article