बलरामपुर के स्कूल में बच्चों से बनवाया खाना-सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पढ़ाई की जगह सब्जी काटती दिखीं छात्राएं; अधिकारी बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई कराने की बजाय उन्हें मिड-डे-मील बनाने का काम कराया जा रहा है। रामानुजगंज स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक शाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी छोटी-छोटी बच्चियों को किचन में मिड-डे-मील के लिए सब्जी काटते हुए देखा जा सकता है। शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य में शामिल नहीं किया जाना है, लेकिन शासन के सख्त निर्देशों का भी यहां पालन नहीं किया जा रहा है।

बच्चों से बनवाया जा रहा खाना।

अपर कलेक्टर ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात

वीडियो वायरल होने के बाद अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, बीईओ रामानुजगंज सदानंद कुशवाहा ने भी इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कन्या पूर्व माध्यमिक शाला का मामला।

Share this Article

You cannot copy content of this page