परिजन बोले-पुलिस के टॉर्चर की वजह से सुसाइड किया, थानेदार बोली-चोरी-आर्म्स एक्ट का आरोपी था
आत्महत्या को लेकर जब हो-हल्ला हुआ तो पुलिस को सूचना मिली।
राजधानी रायपुर के राजीव आवास कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या किया है। युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौथे माले पर छड़ के सहारे लटक गया। जिससे युवक की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने टॉर्चर किया, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या की है।
दरअसल, पूरी घटना गुरुवार श्याम 5 बजे के आसपास की है। गोल बाजार थाना क्षेत्र के बांस ताल के पास राजीव आवास कॉलोनी के रहने वाले करण टांडी ने आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, करण शाम 5 बजे के करीब पास के ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौथा फ्लोर पर गया। फिर वह रस्सी के सहारे छड़ पर लटक गया। जब घर वालों ने करण की तलाश कि तो वह कही नही मिला। फिर किसी ने बिल्डिंग में उसकी लटकती लाश देखी तो घरवालों को सूचना दी।
इस मामले में परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने टॉर्चर किया, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या की है।
मेकाहारा अस्पताल ले गए परिजन
इसके बाद परिजन करण को रस्सी से उतारकर मेकाहारा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन लाश को लेकर वापस घर आ गए। आत्महत्या को लेकर जब हो-हल्ला हुआ तो पुलिस को सूचना मिली। पुलिस जब बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने करण के घर पहुंची तो परिजनों ने मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया।
इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर युवक ने आत्महत्या की है।
परिजन बोले- फर्जी केस में टॉर्चर किया
इस मामले में करण के भाई नंदू तांडी और अन्य ने बताया कि करण ने पुलिस के प्रेशर की वजह से आत्महत्या की है। हमारे मोहल्ले के कई लड़के लगातार परेशान है पुलिस धमकी देती है कि तुम्हे 1 महीने के लिए जेल भेज देंगे। करण अपना पिता की चाय की दुकान संभालता था। वह लड़ाई झगड़ा भी नहीं करता था। पुलिस ने उसे टॉर्चर किया जिस वजह से उसने यह कदम उठाया।
पुलिस जब बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने करण के घर पहुंची तो परिजनों ने मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया।
पुलिस बोली-पुराना आरोपी था
इस मामले में गोल बाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने कहा कि करण की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश को मेकाहारा अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह सुसाइड है। पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप गलत है। करण के खिलाफ 2023 में चोरी का मामला दर्ज था। इसके अलावा अक्टूबर 2024 में भी आर्म्स एक्ट में उसे रिमांड में भेजा गया था। गुरुवार को युवक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी पेश की गई थी।
Editor In Chief