छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रभारी सचिव विजय जांगिड आज रायपुर के प्रभारियों और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में शुरू हो गई है।.आज होने वाली इस बैठक में जांगिड प्रभारियों और पदाधिकारियों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे।राजीव भवन में बैठक शुरू, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर गिर सकती है गाज ,
आज की बैठक में प्रभारियों और पदाधिकारियों से उनके काम काज की समीक्षा के साथ साथ ही फीड बेक भी लिया जाएगा। निकाय चुनाव से पहले पार्टी निष्क्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर सख़्त एक्शन लेने की तैयारी में है।साल भर के अंदर कांग्रेस पार्टी विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण उप चुनाव जैसे महत्वपूर्ण चुनाव हार चुकी है,
कांग्रेस की लगातार हार का नतीजा कार्यकर्ताओं निष्क्रियता भी है इसलिए इस चुनाव से पहले ही पार्टी ऐसे नेताओं पर एक्शन की तैयारी में है।3 बजे से शहर/ ज़िला अध्यक्षों से चर्चा प्रभारी सचिव विजय जांगिड पहले बाकी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, इसके बाद दोपहर तीन बजे से रायपुर ज़िले के शहर/ ग्रामीण ज़िला अध्यक्षों से करेंगे चर्चा। दिशा निर्देशों को नज़र अंदाज़ करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने की तैयारी है।संगठन को गति न देने के लिए आज से समीक्षा की शुरुआत की जाएगी, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के स्थान पर दूसरों को मौक़ा दिया जाएगा।
Editor In Chief