12 साल पहले की थी लव मैरिज… पत्नी ने ऐसा क्या किया कि पति ने निर्वस्त्र कर हत्या कर दी, पुलिस ने खोला राज

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा। शराब के नशे में धुत पति ने चरित्र संदेह पर अपनी प्रेम विवाहिता पत्नी की डंडा से जमकर पिटाई कर दी। पत्नी की मौत हो जाने पर उसके शरीर में पत्थर बांध कर बांध में डाल दिया।

पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव बाहर निकाला और आरोपी पति को गिरफ्तार किया। मामला पाली थाना अंतर्गत ग्राम धौंराभाठा का है।

जानिए नागी-नकटी झील के बारे में जहां हो रहा बिहार का पहला राजकीय पक्षी महोत्सव – Know about the Nagi Nakti lake where the first state bird festival of Bihar is happening

चरित्र शंका में टूट गया परिवार

उमाशंकर 35 वर्ष ने लगभग 12 वर्ष पहले ईश्वरी 32 वर्ष के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उमाशंकर पत्नी के साथ अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर लांघी नदी किनारे घर बना कर रहने लगा।

दोनों का 11 वर्ष का एक पुत्र भी है। विवाह के वक्त उमाशंकर भारी वाहन चला कर जीवन यापन करता था, पर पिछले कुछ दिनों से शराब पीने का आदी हो गया था। 30 नवंबर की शाम उसने पत्नी ईश्वरी की डंडे से पिटाई कर दी।

ईश्वरी की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी उमाशंकर की मां को दी। मां घर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया। घटना के दूसरे दिन एक दिसंबर को ईश्वरी गायब हो गई।

बेटे ने पिता से मां के बारे में पूछताछ की, तो उमाशंकर ने कहीं चले जाने की बात कही। पाली पुलिस ने ईश्वरी के लापता होने का जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की।

संदेह के आधार पर उमाशंकर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उमाशंकर पहल तो टालमटोल करता रहा, फिर दो दिसंबर को उसने पत्नी का मार कर नकटी बांध में फेंकना कबुल लिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page