जमीन दिलाने के बहाने 9 लाख की ठगी: एग्रीमेंट करवाकर मुकरा आरोपी, पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जा चुका है जेल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आरोपी को खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति के साथ जमीन दिलाने के बहाने 9 लाख रुपए की ठगी हो गई है। आरोपी ने शहर के पॉश इलाके में जमीन दिलवाने के लिए एग्रीमेंट करवाया। लेकिन जमीन नही दिलवाया। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।

इस मामले में खम्हारडीह पुलिस ने.पुलिस को विजय कुमार साहू ने गुरुवार को शिकायत में बताया कि शशिकांत सुखदेवे ने अवंति विहार रायपुर में जमीन दिलाने की बात की। जिसके लिए उसने 9 लाख रुपए एडवांस लिए। एग्रीमेंट में जल्द ही जमीन दिलवाने की बात की।

लेकिन शशिकांत ने जब जमीन नही दिलवाया और मुकर गया तो पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।जेल भेजा गया आरोपी जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी शशिकांत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के विरुद्ध थाना पण्डरी रायपुर एवं थाना सरस्वती नगर रायपुर में भी धोखाधड़ी के मामला पंजीबद्ध है आरोपी शशिकांत सुखदेवे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

Share This Article